महासमुंद. ग्राम घोड़ारी के पास बस की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। मामला 18 सितंबर का है। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को प्रार्थिया रेवती साहू निवासी ग्राम सुकुलबाय ने बताया कि 18 सितंबर को वह अपनी मां कुमारी बाई साहू, पिता ईश्वरी प्रसाद साहू सभी मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेडर प्लस क्र. सीजी06पी4399 से ग्राम सुकुलबाय से ग्राम निषदा आरंग जा रहे थे। लगभग सुबह 11.15 बजे एनएच 53 पाल ढाबा के पास ग्राम घोड़ारी पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक बस के चालक ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उनकी मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
एक्सीडेंट के दौरान बस का पहिया प्रार्थिया की मां कुमारी बाई साहू के बांया पैर में चढ़ गया, जिससे गंभीर चोट लगी और उनके बाएं पैर को काटना पड़ा, वहीं उसे और उसके पिता जी को भी चोटें आई। मामले में आरोपी अज्ञात बस के चालक के विरूद्ध धारा 184 मो. व्ही.एक्ट, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।