BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल BSNL 4G को इस हफ्ते की शुरूआत में लॉन्च कर दिया गया है। अब BSNL 4G का लाभ यूजर्स उठा सकते हैं। Jio, Airtel और Vi जैसी कंपनियों के दाम जब बढ़ रहे हैं तो BSNL 4G लोगों के लिए राहत बन कर आया है।
BSNL 4G होने की वजह से आप VoLTE कॉल की सुविधा भी लाभ ले सकते हैं। इसके चलते अब आपको क्रिस्टल-क्लियर HD वॉयस कॉल्स का एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं Wi-Fi calling की सुविधा का भी फायदा आप ले सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि आप इस नई सर्विस को अपने BSNL SIM पर कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।
BSNL के नेटवर्क में सुधार
देश के टेलीकॉम इंडस्ट्री में इन दिनों एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। इस बदलाव का एक बड़ा कारण BSNL द्वारा पेश किए जा रहे बेहद किफायती रिचार्ज प्लान भी हैं, जो महंगाई के चलते लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। सिर्फ सस्ते प्लान्स ही नहीं, बल्कि BSNL अब अपने नेटवर्क को भी तेजी से सुधार कर रहा है। अपने नए सब्सक्राइबर्स को बनाए रखने के लिए BSNL ने देश भर में अपनी 4G सेवाओं को लॉन्च कर दिया है।
VoLTE सेवा शुरू
बीएसएनएल ने अपना नेटवर्क सुधारने के साथ-साथ एक और नई सर्विस भी शुरू की है जिससे आपके कॉलिंग का एक्सीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। अब BSNL के ग्राहक Wi-Fi का उपयोग करके भी कॉल कर सकेंगे। वहीं, कंपनी ने VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिससे 4G नेटवर्क पर हाई-डेफिनिशन (HD) वॉयस कॉल्स की जा सकती हैं। यानीअब आपको कॉल के दौरान साफ और क्रिस्टल-क्लियर आवाज सुनाई देगी और कॉल ड्रॉप की समस्या भी काफी हद तक कम होगी।
BSNL सिम पर VoLTE सर्विस कैसे एक्टिवेट करें?
आपके पास अगर BSNL 4G सिम है और आप इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसे एक्टिवेट करने का तरीका काफी आसान है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह पहले से ही एक्टिवेट रहती है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। लेकिन, किसी कारणवश आपके मोबाइल में यह सर्विस काम नहीं कर रही है तो केवल एक मैसेज भेजना होगा।
मैसेज भेजने के लिए अपने BSNL 4G या 5G सिम से 53733 नंबर पर ‘ACTVOLTE’ लिखकर एक SMS भेजें। यह करते ही सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी।
साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि यह सर्विस सिर्फ BSNL 4G और 5G सिम कार्ड के साथ ही काम करती है। आप पुराना BSNL 2G या 3G सिम का अब भी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। लेकिन यह कोई बड़ी चिंता की बात नहीं, आप अपने करीबी बीएसएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाकर बिना किसी खर्च के सिम को 4G या 5G में अपग्रेड करा सकते हैं।
Jio फोन यूजर्स 900 रुपए से कम में पाएं 11 महीने तक कॉलिंग-SMS, जानें किफायती प्लान के बारे में