महासमुंद. बाल आश्रम बागबाहरा के पास एक कार की टक्कर से दूसरी कार क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की रिपोर्ट पर बागबाहरा थाने में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को केशव साहू निवासी लोंदामुडा थाना कोमाखान ने बताया कि वह 1 अक्टूबर की सुबह करीबन 09.30 बजे अपने खेत के लिए दवाई लेने के लिए किसान बीज भंडार बागबाहरा प्रमोद साहू के साथ आया था, दवाई लेकर करीबन 10 बजे अपनी कार क्रमांक CG 04 क्यूएच 7725 को लेकर प्रमोद साहू को बगल की सीट में बिठाकर स्वयं गाड़ी को चलाकर अपने घर जा रहा था।
करीबन 10.15 बजे बाल आश्रम बागबाहरा के पास पहुंचने पर उसने समय रोड में गड्ढे को देखकर गाड़ी को धीरे किया, उसी समय पीछे की ओर से आ रही नीले रंग की कार क्रमांक सीजी 04 एनक्यू 2115 के चालक अपनी गाड़ी को काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर उसकी कार के पिछले हिस्से मे एक्सीडेंट कर दिया, जिससे कार रोड के नीचे उतर गई और पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई एवं गाडी के दोनों एयर बैग खुल गये है। घटना में प्रार्थी तथा प्रमोद साहू को चोटें आई। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
ITI गेस्ट लेक्चरर भर्ती के लिए मंगाए आवेदन, अंतिम तिथि 15.10.2025