महासमुंद. सिंघोड़ा मंदिर के पास एक कार से पुलिस ने 20 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। सिघोड़ा थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
सिंघोड़ा थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच01ईई5986 का चालक अवैध रूप से गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है। इसके बाद थाना चौक में जाकर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद उक्त कार वहां आई, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, किंतु चालक ने अपनी कार को तेज रफ्तार से चलाकर सिंघोड़ा मंदिर के सामने कार को छोड कर जंगल की ओर भाग गया। कार तलाशी दौरान वाहन के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा 20.100 किलोग्राम, कीमत 300000 रुपए और कार कीमत 500000 रुपए कुल कीमत 800000 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (बी)(ii)(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।