महासमुंद. दो बैलों को क्रूरतापूर्वक हांकते हुए ले जा रहे तीन लोगों के विरूद्ध सांकरा थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी 3 व्यक्ति अवैध रूप से 2 नग मवेशीयों (बैल) को पैदल हांकते हुए क्रूरतापूर्वक मारपीट करते हुए वध करने के प्रयोजन से कत्लखाना की ओर ले जा रहे थे। इन लोगों को ग्राम बडे टेमरी रोड नहर के पास जंगल में पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने ने अपने नाम साहिल मालिया पिता नेतराम मालिया (20 साल) बडे टेमरी, सूरज शिकारी पिता ननकी शिकारी (25 साल) बडे टेमरी, मिथुन शिकारी पिता सुधीलाल शिकारी (22 साल) शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम ग्राम बडे टेमरी बताया। आरोपियों के कब्जे से दो नग बैल कीमत 16000 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया है।