महासमुंद. ग्राम टेका में दुर्गा विसर्जन के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद में एक युवक के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। मामले में पिथौरा थाने में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस को निलेश साहू निवासी ग्राम टेका ने बताया कि 2 अक्टूबर को को दुर्गा विसर्जन करने तालाब जा रहे थे। विसर्जन के दौरान डीजे में गांव के सभी लोग नाच रहे थे, जिसमें वह भी नाचने लगा। इसी बीच नाचते समय गांव के सहदेव, राजेश, राजू ने उससे कहा कि तुमको नहीं नाचना है, तुम यहां से भाग जाओ। लेकिन उसने उनकी बातों को नहीं सुना और नाचने लगा। इस पर आरोपी एक राय होकर मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देते सिर को जमीन में पटक दिये, जिससे चोटें आई। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
सरायपाली में डेंटिस्ट से मारपीट, क्लिनिक में तोड़फोड़