मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

New Mahindra Thar Facelift Launch: नई महिंद्रा Thar गजब लुक में हुई लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

On: October 3, 2025
Follow Us:
New Thar Launch

Auto News : New Mahindra Thar Facelift को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। वाहन कंपनी नई महिंद्रा Thar को कई बदलावों के साथ लॉन्च किया है। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है।

New Mahindra Thar Design

  • फ्रंट लुक: New Mahindra Thar Facelift के डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन अब इसमें बॉडी-कलर्ड ग्रिल दी गई है जो पहले ब्लैक थी। थार के फ्रंट बंपर में सिल्वर इंसर्ट्स दिए गए हैं, जबकि पुरानी Thar में यह पूरी तरह काले रंग में था।
  • साइड लुक: New Mahindra Thar के साइड लुक को पहले जैसा ही डिजाइन दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में 18-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं, वहीं लोअर ट्रिम्स में 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। बार कलर ऑप्शन में बैटलशिप ग्रे और टैंगो रेड जैसे नए शेड को शामिल किया गया है।
  • रियर लुक: New Mahindra Thar के पिछले हिस्से में खास बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें स्पेयर व्हील हब कैप पर रियर-व्यू कैमरा दिया गया है। वहीं+ रियर बंपर में भी सिल्वर इंसर्ट्स को शामिल किया गया है।

New Mahindra Thar Facelift Interior

  • 2025 New Mahindra Thar Facelift के केबिन को ब्लैक थीम में दिया गया है। इसका सबसे बड़ा बदलाव 10.25-इंच का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो पहले 7-इंच हुआ करता था। इसमें स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। अब A-पिलर ग्रैब हैंडल्स, दो-पीस स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट, डोर पैनल्स में शिफ्ट किए गए विंडो कंट्रोल और पीछे के पैसेंजर्स के लिए रियर एसी वेंट्स आदि नई सुविधाएं दी गई है।

2025 New Mahindra Thar Features

नई Thar में रियर वॉशर-वाइपर, रियर-व्यू कैमरा और अपडेटेड इंफोटेनमेंट जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। पहले की तरह ही एनालॉग डायल्स के साथ MID, 6-स्पीकर सिस्टम, मैनुअल एसी, पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल और ESC जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, रोल केज, TPMS और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।

New Mahindra Thar Prize

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
1.5-litre Diesel RWD
AXT 9.99 लाख रुपए
LXT 12.19 लाख रुपए
2.2-litre Diesel 4WD
LXT MT  15.49 लाख रुपए
LXT AT 16.99 लाख रुपए
2-litre Turbo-petrol 
LXT RWD AT 13.99 लाख रुपए
LXT 4WD MT 14.69 लाख रुपए
LXT 4WD AT  16.25 लाख रुपए

नई महिंद्रा Thar फेसलिफ्ट को 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका सीधा मुकाबला Force Gurkha और Maruti Jimny जैसी ऑफ-रोड SUV से होता है।

GST कटौती के बाद Hero Splendor कितनी सस्ती हुई, बनी बेस्ट सेलिंग बाइक

मिडसाइज SUV सेगमेंट में Creta और Grand Vitara को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 नई कारें, 30 किमी माइलेज के साथ हाइब्रिड मॉडल

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।