मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नए लुक में आ रही Ducati की फर्राटा एडवेंचर बाइक DesertX, टेस्टिंग के दौरान दिखी

On: October 6, 2025
Follow Us:
New Ducati DesertX 2025

Auto: सुपरबाइक ब्रांड Ducati अपनी एडवेंचर बाइक DesertX को नए लुक में लाने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कैमुफ्लाज में देखा गया, जहां इसके डिजाइन और इंजन में होने वाले बदलाव का पता चला। कंपनी ने पुराने 937cc Testastretta इंजन की जगह अब नया और हल्का 890cc V2 इंजन दिया है, जो न सिर्फ ज्यादा पावरफुल है बल्कि बाइक को और भी एफिशिएंट बनाता है।

नई DesertX का नया 890cc V2 इंजन

नई Ducati DesertX 2025 में उपयोग किया गया 890cc V2 इंजन पहले से ज्यादा डायनामिक व एफिशिएंट है। यह वही इंजन है जो Multistrada V2 में दिया जाता है, यह 115.6 bhp की पावर और 92.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वर्मान DesertX की तुलना में यह इंजन लगभग 5 bhp ज्यादा पावरफुल है और करीब 5.8 किलो हल्का भी है। इसके चलते बाइक की हैंडलिंग, ऑफ-रोड परफॉर्मेंस और हाई-स्पीड क्रूजिंग में सुधार होगा। वाहन कंपनी Ducati ने इस मॉडल के लिए नए चेसिस और फ्रेम डिजाइन पर भी काम किया है जिससे यह पहले से ज्यादा संतुलित और लाइटवेट महसूस हो।

डिजाइन में क्या होंगे बदलाव

नई डुकाटी DesertX का ओवरऑल डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही रहेगा, लेकिन subtle अपडेट्स इसे और स्टाइलिश बनाते हैं। इस बाइक के टेल सेक्शन को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न लगती है। नया स्विंगआर्म बेहतर स्टेबिलिटी देता है और वजन भी कम करता है। फ्रंट ट्विन-हेडलैंप सेटअप को बनाए रखते हुए Ducati ने अब ऊंची विंडस्क्रीन दी है, जिससे इसका एडवेंचर लुक और निखरता है। राइडिंग पोजिशन और सीट डिजाइन में भी बदलाव किए जाने की संभावना है, जिससे लंबी और ऑफ-रोड राइड्स के दौरान ज्यादा आराम मिले।

कब होगी लॉन्च और संभावित कीमत

बता दें कि नई Ducati DesertX की अभी टेस्टिंग चल रही है और इसका ग्लोबल डेब्यू 2025 के अंत में EICMA शो के दौरान होने की संभावना जताई जा रही है। भारत में इसकी लॉन्चिग 2026 की शुरुआत में की जा सकती है। वैसे मौजूदा DesertX की कीमत 17.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, और नए मॉडल की कीमत 18 से 19 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।  नई Ducati DesertX का मुकाबला भारत के बाजार में Triumph Tiger 900, BMW F 850 GS और Honda Africa Twin जैसी प्रीमियम एडवेंचर बाइक्स के साथ हो सकता है।

New Honda Amaze को सिर्फ 2 लाख Down Payment देकर लाएं घर, इतनी बनेगी EMI

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

टेलिग्राम चैनल से जुड़े

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।