मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

India Mobile Congress 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 9वें संस्करण का उद्घाटन

On: October 8, 2025
Follow Us:
Pm Modi

नई दिल्ली. आज 8 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के यशोभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया। 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट की थीम इस बार ‘Innovate to Transform’ रखी गई है, जो भारत के डिजिटल ग्रोथ और सोशल चेंज के लिए इनोवेशन की अहम भूमिका को दिखाता है।

IMC 2025 का आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। IMC अब एशिया का सबसे बड़ा और ग्लोबल लेवल का टेक्नोलॉजी सम्मेलन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।

इस टेक्नोलॉजी इवेंट के दौरान PM Modi ने कई अहम बातें कही और बताया कि आज भारत में 1 जीबी डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। श्री मोदी ने बताया कि देश ने 2G की दिक्कतों से लेकर हर कोने में 5G कवरेज तक लंबा सफर तय किया है। 2014 के बाद मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग 28 गुना, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स 6 गुना और मोबाइल एक्सपोर्ट 127 गुना बढ़ा है। इस इवेंट में 6G, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कम्युनिकेशन और अन्य उभरती टेक्नालॉजी पर चर्चा हुई।

150 से ज्यादा देश शामिल

IMC 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा विजिटर, 7 हजार रिप्रेजेन्टेटिव और 150 से ज्यादा देशों के पार्टिसिपेंट्स भाग ले रहे हैं। करीब 4.5 लाख वर्ग फुट में फैले एग्बिजीशन एरिया में 400 से ज्यादा कंपनियां अपने इनोवेशन, प्रोडक्ट और डिजिटल सर्विस शो कर रही हैं।

6G विजन पर होगी चर्चा

IMC 2025 में इस बार डिजिटल इनोवेशन के एरिया में छह प्रमुख ग्लोबल समिट हो रहे हैं, जिनमें इंटरनेशनल भारत 6G सिम्पोजियम सबसे महत्वपूर्ण है। यह सम्मेलन भारत 6G एलायंस के जरिए भारत को नेक्स्ट जनरेशन के 6G रिसर्च में आगे रखने पर फोकस्ड होगा। इसके अलावा AI सम्मिट में कम्युनिकेशन नेटवर्क और डिजिटल सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर चर्चा की जा सकती है, वहीं साइबर सिक्योरिटी सम्मिट भारत के 1.2 अरब टेलीकॉम यूजर्स की सेफ्टी पर फोकस करेगा।

ऐसा माना जा रहा है कि IMC के Satcom Summit में सैटेलाइट इंटरनेट और कम्युनिकेशन के नए युग पर चर्चा की जा सकती है। साथ ही, IMC Aspire Program के तहत 500 से भी ज्यादा स्टार्टअप और 300 वेंचर कैपिटिलिस्ट, प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर और इंडस्ट्री लीडर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाए जाने की तैयारी है, जिससे पार्टनरशिप और इंवेस्टमेंट्स के नए रास्ते खुल सकें।

200 मेगापिक्सल कैमरा वाला दमदार फोन Vivo V60e भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करेंटेलिग्राम चैनल से जुड़े

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।