महासमुंद. ग्राम सोनासिल्ली से पाडेपाली के मार्ग में गोठान के पास जुआ खेल रहे 8 आरोपियों के खिलाफ पिथौरा थाने में जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलनेके बाद मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुरेश भोई पिता देबोराम भोई (38 साल) दुरूगपाली, सुनील टंडन पिता खिलावन टंडन (31 साल) साकिन सोनासिल्ली, धर्मेंद्र ठाकुर पिता रामलाल ठाकुर (31 साल) घोघरा थाना तेंदूकोना, यशवंत साहू पिता गिरधारी साहू (27 साल) घोघरा थाना तेंदूकोना, दामेंद्र कुमार पिता गौरसिंग ठाकुर (27 साल) घोघरा थाना तेंदूकोना जिला महासमुंद, शिवकुमार मार्कंडे पिता संतुराम मार्कंडे (34 साल) सोनासिल्ली थाना पिथौरा, बलवंत ध्रुव पिता मन्नूलाल ध्रुव (26 साल) सोनासिल्ली, शंकर बंजारे पिता भोजराम बंजारे (33 साल) सोनासिल्ली थाना पिथौरा बताए।
इनके कब्जे से नगदी रकम 10020 रुपए जब्त किया गया। मामले में आरोपियों खिलाफ धारा 3(1) छ.ग. जुआ प्रति. अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।
आवास निर्माण में सक्ती जिले ने बनाया नया कीर्तिमान