महासमुंद. पैतृक जमीन बिक्री की रकम को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ सरायपाली थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को लिमऊगुड़ा के हरीश कुमार निषाद ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व उसके पिता और बड़े पिता जी परस राम निषाद ने मिलकर पैतृक जमीन लगभग 30 डिसमिल को गांव के दुर्लभ साहू के पास 3,50,000 रुपए में बेचा था। इस बीच उसे पता चला कि उक्त बिक्री रकम को बड़े पिता का लड़का लकेश्वर निषाद जमीन खरीदने वाले दुर्लभ साहू से ले आया है। जिसके बाद वह 10 अक्टूबर की रात को करीब 8 अपने बड़े पिता के घर और लकेश्वर से रकम को लेकर पूछा, जिस पर वह गोलमोल जवाब देने लगा और पैसा नहीं लाया हूं कहा, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। तब लकेश्वर निषाद ने कहा कि दुर्लभ साहू से पैसा ले आया हूं और जो करना है कर लो।
इस पर प्रार्थी सरपंच के पास जाने के लिए निकला, तभी लकेश्वर निषाद ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे एक बांस के डंडा से सिर में मार दिया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
रेलवे स्टेशन के पास से अधिवक्ता की बाइक चोरी
आज का राशिफल 12 अक्टूबर 2025: सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन लाएगा नई उम्मीदें