महासमुंद. गवाही देने से नाराज दो लोगों द्वारा ग्राम नयापारा (अछरीडीह) की एक महिला के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट पर में तुमगांव थाने में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस को वर्षा पुरेना निवासी ग्राम नयापारा(अछरीडीह) ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात करीब 7.30 बजे गोविंद सोनटके एवं बबलू सोनवानी द्वारा मेरे खिलाफ गवाही दिये हो कहकर उसके घर का दरवाजा तोड़ दिया और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 3(5), 324(4), 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
दो पक्षों के बीच मारपीट, आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज