महासमुंद. स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से हॉस्टल वापस रहा छात्र पिकअप वाहन की टक्कर से घायल हो गया। छात्रावास अधीक्षक की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध बागबाहरा थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को प्री मैट्रिक आदिवासी बालक हॉस्टल बागबाहरा का छात्र जागेंद्र कुमार स्कूल से छुट्टी होने बाद जागेंद्र कुमार दीवान अपने दोस्तों के साथ साइकिल से वापस छात्रावास आ रहा था। दोपहर लगभग 03.30 बजे एनएच 353 रोड रेस्ट हाउस के पास पहुंचा था,तभी पीछे से आ रही एक सफेद कलर की पिकअप के चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए जागेंद्र कुमार दीवान को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर भाग गया है।
एक्सीडेंट करने से छात्र के दांए पैर, सिर, हाथ, कमर एवं अन्य जगहों पर चोटें आई। इलाज हेतु शासकीय अस्पताल बागबाहरा लाया गया, जहां से रेफर करने के बाद महासमुंद के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना को लेकर छात्रावास अधीक्षक मिथिलेश कुमार चंद्राकर पिता यशवंत कुमार चंद्राकर की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(ए) भारतीय न्याय संहिता एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
डूबान क्षेत्र, वन अधिकार पट्टाधारी सहित इन किसानों के लिए पंजीयन अनिवार्य नहीं