मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नगर के पुरोहितों ने लक्ष्मी पूजन के लिए 21 अक्टूबर का दिन अत्यधिक शुभफलदायी कहा

On: October 17, 2025
Follow Us:
लक्ष्मी पूजन

महासमुंद. आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025, दिन बुधवार को स्थानीय कुलदेवी माँ महामाया माता के मंदिर प्रांगण में दीपावली त्यौहार मनाने के संबंध में नगर पुरोहित पंकज तिवारी के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नारायण दास महाराज, त्रिभुवन महाराज, पंडित रोशन शर्मा, पंडित आशीष शर्मा, राजेश, सुरेंद्र दास महाराज, चंद्रबदन मिश्रा एवं अन्य महाराजगण, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन चन्द्राकर, स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह राजेश डड़सेना एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे

बैठक में लक्ष्मी पूजा की तिथि इत्यादि के संबंध में सार्थक चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की लक्ष्मी पूजन के वास्तविक तिथि शुभ मुहूर्त दिनांक 21/10/ 2025, दिन मंगलवार को सूर्योदय से संपूर्ण रात्रि तक है दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को अमावस्या तिथि आवश्यक है किंतु माता लक्ष्मी पूजन हेतु यह मुहूर्त अनुकूल नहीं है। ऐसे में वैदिक शास्त्र अनुसार दिनांक 21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार का लक्ष्मी पूजन का योग अत्यधिक शुभ फलदायी है और इस दिन भौमवती अमावस्या होने से यह तिथि अधिक फलदाई के साथ दरिद्रता निवारण एवं सर्व सौभाग्य लक्ष्मी प्राप्ति कारक है जिससे इस दिन सम्पूर्ण दिन एवं सम्पूर्ण रात्री में लक्ष्मी पूजन का शुभ ही शुभ योग बन रहा है।

यह भी पढ़ें – दिवाली 2025 में समझदारी से खर्च करें! जानें कम बजट में खुशियों से भरी दिवाली मनाने के 10 आसान तरीके

स्थानीय सूर्य उदय के आधार पर नगर के पुरोहितों ने बैठक में 18 अक्टूबर को धनतेरस, 19 अक्टूबर को चतुर्दशी दीपदान, 20अक्टूबर को रूप चतुर्दर्शी, 21अक्टूबर लक्ष्मी पूजा, 22 अक्टूबर गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाई दूज वैदिक शास्त्र अनुसार शुभ फलदायी है। अतः संपूर्ण सनातनियों को इसी तिथि पर त्योहार मनाने हेतु आवाहन किया गया है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।