महासमुंद. मुरमुरी चौक के पास बस का इंतजार कर रहे शख्स के कब्जे से सिंघोड़ा पुलिस ने 3 किलो गांजा जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीले रंग का ढोलक लेकर मुरमुरी चौक के पास बस का इंतजार कर रहा है।
मौके पर पहुंचकर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने पना नाम सुनील पांडे पिता सराबदेव उर्फ सर्वदेव पांडे (46 साल) हाउस नं0 186 शहीद वीर नारायण सिंह नगर एचएससीएल कॉलोनी वार्ड नं 28 सेक्टर नंबर 11 थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग बताया। साथ ही ढोलक के अंदर क्या है पूछने पर वह गोलमोल जबाव देने लगा। कड़ाई से पूछने पर ढोलक के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया और उक्त गांजा को सोनपुर ओडिशा से खुर्सीपार दुर्ग ले जाना बताया। मामले में आरोपी के कब्जे से एक पीला रंग के ढोलक के अंदर सफेद रंग के पॉलीथिन के अंदर रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा 3 किलोग्राम कीमत 45000 रुपए को जब्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख)(ii)(ए) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
नक्सल विरोधी मुहिम को ऐतिहासिक सफलता, 210 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण