महासमुंद. सरायपाली के एक ज्वेलरी शॉप से 60 हजार रुपए के जेवर चोरी के मामले में अज्ञात अज्ञात आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को वार्ड क्रमांक 12 निवासी व जय अंबे ज्वेलर्स के संचालक मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया 17 अक्टूबर को लगभग 11 बजे वह अपने ज्वेलरी दुकान में स्टाफ विद्या, प्रहलाद तथा पुत्र यश अग्रवाल के साथ बैठा था। लगभग 11:45 बजे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखने से पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति जो आसमानी कलर का फुल टी शर्ट पहने हुए था, ने ट्रे में रखे सोने की एक जोड़ी लटकन वजन लगभग 6 ग्राम से अधिक कीमत 60000 रुपए को देखने के बहाने चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
ढोलक के अंदर मिला 3 किलो गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार