महासमुंद. जगदीशपुर के नरसिंगपुर में मुरूम डालने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बसना थाने में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को प्रार्थिया प्रीति सोना ने बताया कि 18 अक्टूबर को दोपहर करीबन 1.30 बजे अपने घर के पीछे का सेप्टिक टैंक जो बरसात में धंस गया था, में उसने मुरूम डलवाया है। जिसे वह जान बिलसन दास एवं अंजना नंद को दिखा रही थी, उसी समय गांव के सरूण सोना, रमा सोना, प्रिंसी सोना, अमित सोना और सूर्यकांत सोना आये और हमारी जमीन में सेप्टिक टैंक बनवाये हो कहते हुए सभी एकराय होकर गालियां देने लगे। जब गाली देने से मना किया तब उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट किया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 191(2), 296 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी ओर प्रार्थिया सरून सोना निवासी नरसिंगपुर जगदीशपुर ने पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर को दोपहर करीबन 130 बजे वह अपने घर पर थी। उसी समय गांव की की प्रीति सोना ने घर के पानी निकासी के लिए बनी नाली को मुरूम डलवाकर नाली को पटवा दिया है, जिस पर उसने कहा कि नाली में मुरूम क्यों डलवाई हो। इस पर आरोपी प्रीति सोना गाली गलौज कर मारपीट करने लगी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
युवक के साथ तीन लोगों ने की मारपीट