महासमुंद. ग्राम नांदगांव में टार्च दिखाने पर हुए विवाद के चलते एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में सिटी कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को वार्ड 18 निवासी व प्रार्थी चंद्रध्वज सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात करीबन 9.30 बजे वह घर में था, उसी समय उसके लड़के भेसराज सिंह को उसके दोस्त रवि पटेल और डगेश्वर साहू लेकर आये। इस दौरान भेसराज के दाहिने ओर कमर के ऊपर में चोट लगने खून निकल रहा था, जिसे तुरंत एंबुलेंस में बिठाकर इलाज के लिये खरोरा अस्पताल महासमुंद लाया गया। घटना को लेकर उसके दोस्त रवि पटेल को बताया कि रात्रि करीबन 9 बजे वह, डगेश्वर साहू और भेसराज सिंह हाई स्कूल मैदान के पास बैठे थे, कुछ समय बाद मोटर सायकल से कीर्ति सतनामी, शुभम सतनामी और शुभम धीवर आये, जिनको देखकर भेसराज टार्च दिखाने लगा, इसी बात को लेकर आरोपी कीर्ति सतनामी, शुभम सतनामी और शुभम धीवर तीनों ने एक राय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से कीर्ति सतनामी द्वारा टार्च दिखाने वाले कौन होते हो कहकर गले में चाकू टिका दिया और भेसराज की कमर में चाकू मार दिया, इसके बाद तीनों भाग गये। मामले को लेकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 118(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गयाहै ।
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
मारपीट के एक दूसरे मामले में नयापारा के मकसूद खान ने सिटी कोतवाली महासमुंद पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर को वह घर में था, इस दौरान उसका छोटा भाई मंसूर खान मोहल्ले में गया था, जहां पर शाम के 6 बजे के आसपास उसके भाई मंसूर खान को संजय यादव लेकर घर आया। इस दौरान उसके भाई ने बताया कि शुभम पुरी गोस्वामी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर अटल चौक के पास गाली गलौज मारपीट करते हुए और जान से मारने की धमकी देकर सिर में चोट पहुंचाया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
सड़क किनारे खड़े युवकों को बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत