महासमुंद. ग्राम तोषगांव में एक व्यक्ति के साथ उसके भतीजे ने मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट पर बसना थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को विजय प्रधान निवासी ग्राम तोषगांव ने बताया कि वह घर के बाड़ी की ओर नाली रहा है। तरफ मैं नाली बना रहा हूं, जिसे उसके भतीजा पुष्पकांत प्रधान के द्वारा मना किया जाता है। साथ ही उसका दीवार खड़ा कर रहा है। प्रार्थी ने 24 अक्टूबर की शाम करीबन 04.30 बजे उसके पास जाकर दीवार खड़ा करने के लिए मना किया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी पुष्पकांत प्रधान के द्वारा गाली गलौच कर वहीं पास में रखे ईंट से पैर में मार दिया व जान से मारने की धमकी दी। मामले में रिपोर्ट पर आरोपी विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, मारपीट







