महासमुंद. ग्राम खट्टा के एक किराना दुकान से नगर 20 हजार रुपए एवं किराना सामानों की चोरी के मामले में थाना पटेवा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को किराना व्यवसायी अरविंद दीवान पिता भगवतीराम दीवान ग्राम खट्टा ने बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह करीबन 6 बजे अपने दुकान जाकर देखा तो ताला टूटा हुआ थ और दुकान के गल्ले में रखे 20,000 रुपए व कुछ किराना सामानों की चोरी किसी अज्ञात ने कर ली थी। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
जमीन विवाद को लेकर भाइयों के बीच मारपीट, अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज










