महासमुंद. जल शुद्धिकरण संयंत्र बेलसोंडा का मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने कारण मरम्मत कार्य जारी है। पाइप लाइन की मरम्मत के चलते 13 नवंबर गुरुवार को शाम एवं 14 नवंबर शुक्रवार को सुबह एवं शाम को जलापूर्ति बाधित रहेगी।
मौहारीभांठा पानी टंकी व नया रावण भाठा पानी टंकी क्षेत्र की जलापूर्ति यथावत रहेगी। उक्त दोनों टंकियां मोटर पंप से भरा जाता है। वहीं, जिन क्षेत्रों की टंकियां फिल्टर प्लांट से आने वाले जल पर निर्भर है, उन सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू व मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए सहयोग की अपील की है।
कलेक्टर जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं








