आबकारी टीम के साथ बदसलूकी, बरामद शराब को छीना
महासमुंद. ओडिशा निर्मित शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करने कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाईदादर पहुंची आबकारी टीम के साथ कुछ महिला व पुरुषों द्वारा बदसलूकी, डराने-धमकाने और बामद शराब को छीन कर ले जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर महासमुंद और कोमाखान थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है।
महासमुंद पुलिस के अनुसार 12 नवंबर को नीलम किरण सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी राज्य स्तरीय उडनदस्ता छग रायपुर के द्वारा मामले को लेकर दिए गए आवेदन के अनुसार थाना कोमाखान क्षेत्र ग्राम भिलाईदादर में भुवन उर्फ भूषण मलहौत्रा, करण मलहौत्रा द्वारा अन्य राज्य (ओडिशा) की शराब का संग्रहण कर विक्रय किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर रेड कार्रवाई करने शाम 5 बजे ग्राम भिलाईदादर पहुंचकर भुवन उर्फ भूषण मलहौत्रा, करण मलहौ़त्रा के मकान की विधिवत तलाशी ली गई।
आवेदन में बताया गया कि तलाशी के दौरान ही करण मलहौत्रा एवं परिवार की महिलाओं द्वारा तलाशी कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था, इसके पश्चात आगे की तलाशी में उनके मकान से लगे खेत के मेड किनारे एक बारदाना बोरी में भरी ओडिशा राज्य की हिरण छाप पाउच लावारिस अवस्था में (लगभग 200 नग प्रत्येक मे 200 मिली शराब) कुल 40 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसे लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही थी, इसी दौरान भुवन उर्फ भूषण मलहौत्रा, करण मलहौत्रा एवं उनके परिवार के पुरूष एवं महिलाओं द्वारा शराब बरामदगी स्थल पर पहुंचकर आबकारी टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई में व्यवधान उत्तपन्न किया गया और गाली गलौच व अभद्र व्यवहार करते हुए स्टाफ को लाठी, डंडा से डराया एवं धमकाया, साथ ही बरामद शराब को भी छीनकर ले गए।
शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के कारण ही आबकारी टीम द्वारा कोई भी कागजी कार्रवाई घटना स्थल पर नहीं की जा सकी। रेड कार्रवाई के दौरान स्टाफ के योगेश सोनी, जितेश्वरी आलेंद्र, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार घरडे, प्रशिक्षु परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक, जागेश्वर वर्मा आबकारी मुख्य आरक्षक, सुरेंद्र कुमार झारिया, नागेश निषाद आबकारी आरक्षक एवं वाहन चालक जितेंद्र यादव उपस्थित रहे। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 221, 132, 3(5) बीएनएस के तहत मामला र्ज कर विवेचना में लिया गया है।