इंडियन एयरफोर्स (IAF) की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी AFCAT के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, वे AFCAT 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये 340 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। वहीं इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.edcil.co.in पर जाकर 14 दिसंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा (Age Limit)
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जो उम्मीदवार फ्लाइंग ब्रांच के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, जो उम्मीदवार ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/नॉन टेक्निकल) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है।
जरूरी योग्यता (Eligibility)
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों द्वारा कक्षा बारहवीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ गणित और भौतिक विषय से उत्तीर्ण किया गया हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने बीई या बीटेक 60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरा किया हो।
वेतन (Salary)
इन पदों पर चयन होने के बाद प्रशिक्षण के दौरान चयनित उम्मीदवार को 56,100 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर प्रदान किया जाएगा। साथ ही, प्रशिक्षण की अवधि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
ऐसे करें खुद रजिस्ट्रेशन (How to Registration)
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए यहां कुछ आसान स्टेप्स बताए गए है, जिन्हें फॉलो करके उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.edcil.co.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी को दर्ज कर लें।
- फिर निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में भरे हुए फार्म का एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।








