चखना सेंटर में पानी पाउच को लेकर विवाद, मारपीट, तेंदूकोना थाने में मामला दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. चखना सेंटर में पानी पाउच को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में तेंदूकोना थाने में आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को प्रार्थी महेश साहू निवासी ग्राम शिकारीपाली ने बताया कि वह 24 नवंबर को करीबन शाम 6 बजे शराब लेने के लिए अपने नौकर झड़ीराम साहू के साथ शराब भट्ठी तेंदूकोना गया था। शराब लेने के बाद चखना सेंटर में चखना एवं डिस्‍पोजल ले रहा था, इसी दौरान वहां काम करने वाले एक लड़के के द्वारा उसे पानी पाउच भी लिये हो कहा गया। इस पर उसने कहा कि पानी पाउच नहीं लिया हूं। यह कहने पर उक्त लड़का गाली गलौज करते हुए उग्र होकर मारपीट करने लगा।। चखना दुकान के आसपास के लोगों से जब पूछताछ किया तब आरोपी लड़के का नाम थानेश्‍वर यादव उर्फ राहुल यादव होना बताया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

प्लांट कर्मचारी से लूटपाट,  अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज