महासमुंद. जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया लगातार सुचारू रूप से जारी है। इसके साथ ही जिला प्रशासन अवैध धान परिवहन, भंडारण और विक्रय पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर राजस्व, मंडी, खाद्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें जांच चौकियों, राइस मिलों और उपार्जन केंद्रों में नियमित रूप से छापेमारी कर रही हैं। राइस मिलों में स्टॉक वेरिफिकेशन का कार्य तेज गति से जारी है।
प्रशासन के अनुसार अब तक 102 प्रकरणों में कुल 9,369 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया जा चुका है। इसी सिलसिले में आज खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले की एक राइस मिल में बड़ी कार्रवाई की। जांच के दौरान मिल में घोषित स्टॉक से अधिक धान पाया गया, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि पिथौरा के रियांश राइस मिल (राजाडेरा) में कस्टम मिलिंग वर्ष 2024-25 के दौरान 3020 बोरी धान अतिरिक्त पाया गया, जो कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन है। इसके तहत धान को तुरंत जब्त कर कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार संयुक्त टीम ने बागबाहरा में अवैध परिवहन करते हुए 72 कट्टा धान और सरायपाली में अवैध परिवहन से संबंधित वाहन सहित 60 कट्टा धान जब्त कर थाने के सुपुर्द किया।
प्रशासन ने कहा कि सभी राइस मिलों में भौतिक सत्यापन निरंतर जारी रहेगा और स्टॉक में किसी भी अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी जारी रहेगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच कार्रवाई, 09 खाद्य कारोबारियों को नोटिस










