बड़ी मात्रा में देशी प्लेन शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद. बागबाहरा पुलिस ने पिथौरा रोड के पास एक युवक के कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। पुलिस में मामले में आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार 8 दिसंबर कोमुखबीर से सूचना मिली कि विक्की यादव पिता राजेंद्र यादव (25 वर्ष) वार्ड 07 कर्रापारा बागबाहरा टीवीएस जुपिटर वाहन में अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब परिवहन करने वाला है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और कुछ देर बाद आरोपी टीवीएस जुपिटर सीजी 06 एचबी 8191 में आया, जिसे रोका गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 105 नग देशी प्लेन शराब कीमत 8400 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
एक्सीडेंट के अलग-अलग मामलों में दो लोगों की मौत