DA Hike 2026: नए साल में सिर्फ 2% बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, 7वें वेतन आयोग की आखिरी बढ़ोतरी होगी सबसे कम?
नई दिल्ली. दिसंबर 2025 में 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल केंद्र कर्मचारियों को 58% DA मिल रहा है।
आकलन के अनुसार इस बार DA बढ़ोतरी काफी सीमित रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि जनवरी 2026 से DA सिर्फ 2 प्रतिशत पॉइंट बढ़ सकता है, जिससे यह 58% से बढ़कर लगभग 60% हो जाएगा।
क्या 7 साल में सबसे कम DA बढ़ोतरी होगी?
अगर सरकार DA में 2% की वृद्धि करती है, तो यह सात साल से अधिक समय में देखी गई सबसे कम बढ़ोतरी मानी जाएगी। जनवरी 2025 में भी DA सिर्फ 2% बढ़ाया गया था। ऐसे में यह लगातार दूसरी बार न्यूनतम बढ़त हो सकती है।
जनवरी 2026 का DA क्यों है खास?
जनवरी 2026 से लागू होने वाली DA बढ़ोतरी सिर्फ रूटीन संशोधन नहीं है। यह 7वें वेतन आयोग साइकिल के बाहर होगी, क्योंकि 7वें CPC का 10 साल का काल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा।
8वां वेतन आयोग गठित हो चुका है, लेकिन इसकी रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा 18 महीने है। इसके बाद नए वेतनमानों को लागू करने में सामान्यतः लगभग दो वर्ष और लग जाते हैं। यानी नए पे स्केल आने में 2027–2028 तक का समय लग सकता है।
8वें वेतन आयोग लागू होने पर DA क्यों शून्य से शुरू होगा?
जब भी नया वेतन आयोग लागू होता है, तब उस समय तक जमा हो चुका DA बेसिक पे में मर्ज कर दिया जाता है। इसके बाद DA की गिनती फिर से 0% से शुरू होती है।
इसका मतलब है कि जनवरी 2026, जुलाई 2026, जनवरी 2027 और जुलाई 2027 के DA हाइक आपके नए पे मैट्रिक्स में तय करेंगे कि आपकी रिवाइज्ड बेसिक पे कितनी बढ़ेगी।
DA कैसे कैलकुलेट किया जाता है?
महंगाई भत्ता कर्मचारियों की आय को बढ़ती महंगाई से बचाने के लिए दिया जाता है। इसकी गणना AICPI-IW (All-India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आधार पर होती है।
7वें वेतन आयोग के तहत DA निकालने का फॉर्मूला इस प्रकार है—
DA% = (औसत AICPI (12 महीने) – 261.42) / 261.42 × 100
यहाँ 261.42 7वें वेतन आयोग का बेस इंडेक्स (2001=100) है।
12 महीनों के इंडेक्स को जोड़कर औसत निकाला जाता है और उसी के आधार पर DA तय होता है।
EPFO Pension Calculator: रिटायरमेंट के बाद कितना मिलेगा पेंशन? ऐसे करें गणना