वन अपराध पर सख्त कार्रवाई, सियार के शिकार समेत दो मामलों में 5 गिरफ्तार
महासमुंद जिले में वन विभाग ने अवैध कटाई, अतिक्रमण और वन्यप्राणी शिकार जैसे वन अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वनमण्डल अधिकारी मयंक पाण्डेय के निर्देश पर नियमित सघन गश्त के दौरान की गई।
पिथौरा वन परिक्षेत्र में अवैध कटाई और शिकार का मामला
वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत कक्ष क्रमांक 206, सोहागपुर में वृक्षों की अवैध कटाई, वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत प्राप्त पट्टाशुदा भूमि पर नया अतिक्रमण, जंगल की डबरी में मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाने और विद्युत तार प्रवाहित करने के गंभीर आरोप सामने आए। इस मामले में रामाधीन पिता ठेल सिंह (गोड़), ढोमसिंह पिता बलीराम और संतोष पिता बलीराम को गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 51 सहपठित धारा 9 एवं 2(16)(a)(b), भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 तथा लोकसंपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
सांकरा सर्किल में सियार शिकार, पकड़े गए आरोपी
इसी तरह सांकरा सर्किल के बड़े टेमरी क्षेत्र (कक्ष क्रमांक 258) में सियार का फंदा लगाकर शिकार कर ले जा रहे दो आरोपियों को वन अमले ने रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फागूलाल पिता बृजलाल और कुमार पिता मंगलू पारधी के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
नियमित पैदल गश्त से मिली सफलता
वन परिक्षेत्र अधिकारी सालिकराम डड़सेना ने बताया कि पूरे वन क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह सघन पैदल गश्त की जा रही है। इसी सतत निगरानी के कारण इन दोनों मामलों में समय रहते कार्रवाई संभव हो सकी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कटाई, अतिक्रमण और वन्यप्राणी शिकार के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
टीमवर्क से हुई कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई डीएफओ मयंक पाण्डेय के मार्गदर्शन में उप वनमण्डलाधिकारी डिम्पी बैस, वन परिक्षेत्र अधिकारी सालिकराम डड़सेना, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी छबिलाल साहू और राजकुमार साहू, परिसर रक्षी दीपक जेंद्रे तथा सुरक्षा श्रमिकों के सहयोग से संपन्न हुई।
नागरिकों से सहयोग की अपील
वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध कटाई, अतिक्रमण या वन्यप्राणी शिकार की जानकारी मिले तो तत्काल विभाग को सूचित करें, ताकि वनों और वन्यप्राणियों का प्रभावी संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
इलेक्ट्रिक स्कूटर से देशी प्लेन, व्हिस्की शराब का अवैध परिवहन, दो लोग गिरफ्तार