RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026: 1100 पदों पर आवेदन शुरू, योग्यता, फीस और अप्लाई प्रोसेस पूरी जानकारी
RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वर्ष 2026 के लिए एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, वे तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Sc (Agriculture) या B.Sc (Horticulture) की डिग्री होना अनिवार्य है। बिना निर्धारित योग्यता के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आयु सीमा और आरक्षण में छूट
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग, विशेष श्रेणी और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क की जानकारी
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है। वहीं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 944 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP) के लिए और 156 पद अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए आरक्षित हैं। यह भर्ती राज्य के कृषि विभाग में एक बड़ा अवसर मानी जा रही है।
चयन प्रक्रिया
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और तिथि की जानकारी बाद में आधिकारिक रूप से जारी की जाएगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर Recruitment Advertisement सेक्शन में उपलब्ध Apply Online लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करने के बाद Citizen Apps (G2C) में Recruitment Portal के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन से पहले One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है। OTR पूरा करने के बाद अभ्यर्थी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और अन्य आवश्यक जानकारियां भरकर आवेदन प्रक्रिया को अंतिम रूप दे सकते हैं।