Bank of Maharashtra Apprenticeship Recruitment 2026: 600 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू
Bank of Maharashtra Apprenticeship Recruitment 2026: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अप्रेंटिसशिप के 600 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.bank.in के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे।
Bank of Maharashtra Apprenticeship Recruitment 2026: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 600 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें सबसे अधिक पद महाराष्ट्र राज्य के लिए आरक्षित हैं, जहां 261 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। शेष पद विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वितरित किए गए हैं, जिससे देशभर के युवाओं को समान अवसर मिल सके।
Bank of Maharashtra Apprenticeship Recruitment 2026: पात्रता मानदंड
अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 30 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
Bank of Maharashtra Apprenticeship Recruitment 2026: आवेदन शुल्क
आवेदन फॉर्म भरते समय सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये + GST शुल्क जमा करना होगा। एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये + GST निर्धारित किया गया है। वहीं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Bank of Maharashtra Apprenticeship Recruitment 2026: राज्यवार पदों का विवरण
इस भर्ती में आंध्र प्रदेश में 11, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 7, बिहार में 15, चंडीगढ़ में 2, छत्तीसगढ़ में 13, दादरा और नगर हवेली में 1, गोवा में 6, गुजरात में 25, हरियाणा में 13, हिमाचल प्रदेश में 3, जम्मू एवं कश्मीर में 3, झारखंड में 9, कर्नाटक में 21, केरल में 13, मध्य प्रदेश में 45, महाराष्ट्र में 261, मिजोरम में 1, एनसीटी ऑफ दिल्ली में 12, ओडिशा में 13, पुडुचेरी में 1, पंजाब में 15, राजस्थान में 15, तमिलनाडु में 21, तेलंगाना में 17, त्रिपुरा में 1, उत्तर प्रदेश में 34, उत्तराखंड में 7 और पश्चिम बंगाल में 14 पद निर्धारित किए गए हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले उम्मीदवारों को पोर्टल ibpsreg.ibps.in/bomdec25/ पर जाना होगा। इसके बाद “Click here for New Registration” पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पंजीकरण के बाद लॉगिन करके अन्य विवरण भरें और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें। निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें और अंत में भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें। आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
यह भर्ती बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, इसलिए समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करना बेहद जरूरी है।