गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो युवकों को तुमगांव पुलिस ने पकड़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ओडिशा से गांजा का अवैध परिवहन कर रहे स्कूटी सवार दो युवकों को तुमगांव पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से करीबन ढाई लाख का गांजा बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार तुमगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति जुपिटर स्कूटी बिना नंबर ग्रे सफेद कलर में ओडिशा की ओर से रायपुर की ओर गांजा परिवहन कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने एनएच 53 रोड तुमगांव तिराहा के पास जाकर घेराबंदी की। कुछ समय बाद देखे कि एक बिना नंबर की स्कूटी में दो व्यक्ति सवार होकर तुमगांव तिराहा कि ओर आ रहे, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। जिस पर वाहन चालक ने अपना नाम योगेंद्र यादव पिता स्व दिलीप यादव (20 वर्ष) ग्राम लखौली वार्ड क्र 07 थाना आरंग जिला रायपु एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सागर धीवर पिता रमेश धीवर (19 वर्ष) लखौली वार्ड क्र 07 थाना आरंग जिला रायपुर होना बताया।

साथ ही उन्होंने ओडिशा के ग्राम नित्यानंदपुर से 05 पैकेट गांजा खरीद कर बिक्री करने लखौली ले जाना बताया। स्कूटी की तलाशी के दौरान  डिक्की 4.930 किलोग्राम गांजा कीमत 2,46,500 रुपए बरामद किया। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से जुपिटर वाहन कीमत करीब 85,000 रुपए, मोबाइल, नगदी रकम 320 रुपए कुल 3,36,820 रुपए को जब्त किया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा धारा 20(B)(II) (B)  NDPS ACT के तहत कार्रवाई की गई।

दो लग्जरी कारों से 75 लाख का गांजा बरामद, ओडिशा के तीन लोग गिरफ्तार