उड़ान के तुरंत बाद Air Force One में तकनीकी खराबी, विमान बदलकर दावोस रवाना होंगे ट्रंप
Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब स्विट्ज़रलैंड के दावोस में होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए, तभी उड़ान के कुछ समय बाद उनके विशेष विमान Air Force One में इलेक्ट्रिकल खराबी सामने आई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को तुरंत मैरीलैंड स्थित जॉइंट बेस एंड्रूज़ वापस लाया गया, ताकि किसी भी संभावित जोखिम से बचा जा सके।
व्हाइट हाउस ने क्या कहा
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने साफ किया कि यह केवल तकनीकी समस्या थी और इसमें राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं था। उन्होंने बताया कि ट्रंप की दावोस यात्रा रद्द नहीं की गई है, बल्कि उन्हें दूसरे विमान से स्विट्ज़रलैंड के लिए रवाना किया जाएगा।
दावोस WEF में जुटेंगे दुनिया के दिग्गज
इस साल दावोस में आयोजित WEF की सालाना बैठक बेहद खास मानी जा रही है। इसमें JP Morgan के CEO जेमी डिमन, Nvidia के CEO जेनसन हुआंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे वैश्विक नेता और उद्योग जगत के बड़े नाम शामिल होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2020 में दावोस पहुंचे थे। इसके बाद यह पहली बार होगा जब वे खुद इस मंच पर मौजूद रहेंगे। पिछले साल उन्होंने वर्चुअल संबोधन किया था, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चा बटोरी थी। इस बार ट्रंप के साथ अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल दावोस जाने वाला है।
रिकॉर्ड संख्या में नेता और CEO होंगे शामिल
WEF आयोजकों के अनुसार इस बार करीब 3,000 वैश्विक नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इनमें लगभग 400 राजनीतिक नेता, 850 बड़ी कंपनियों के CEO और 100 से ज्यादा टेक्नोलॉजी सेक्टर के प्रमुख चेहरे शामिल हैं, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
ग्रीनलैंड विवाद के कारण डेनमार्क की दूरी
ग्रीनलैंड को लेकर चल रहे विवाद के कारण डेनमार्क सरकार ने इस बार WEF से दूरी बनाने का फैसला किया है। यह फैसला उस समय आया जब ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिससे तनाव और बढ़ गया।
कई बड़े वैश्विक नेता नहीं होंगे मौजूद
हालांकि दावोस में कई बड़े नाम शामिल होंगे, लेकिन कुछ प्रमुख नेता इस बार नजर नहीं आएंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का नाम पहले सूची में था, लेकिन बाद में उनके न आने की पुष्टि हो गई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस बार WEF में शामिल नहीं हो रहे हैं, वहीं ब्राज़ील और भारत के शीर्ष नेता भी सूची से बाहर हैं।
असम में सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती 2026: पुलिस, फॉरेस्ट और फायर सर्विस में 2972 पद, सैलरी 70,000 तक