Donald Trump Davos Speech: “हां, मैं तानाशाह हूं” बयान से मची वैश्विक हलचल
Donald Trump Davos Speech: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान दिया जिसने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी। अपने आक्रामक फैसलों और बेबाक शैली को लेकर पहले से आलोचनाओं का सामना कर रहे ट्रंप ने दावोस के मंच से खुद को लेकर कहा कि लोग उन्हें तानाशाह कहते हैं और इसमें कुछ हद तक सच्चाई भी है। उनका यह बयान आते ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
“लोग कहते हैं मैं तानाशाह हूं”
डब्ल्यूईएफ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपने भाषण पर मिली प्रतिक्रियाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके संबोधन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और रिव्यू उम्मीद से बेहतर रहे। आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए ट्रंप बोले, आमतौर पर लोग कहते हैं कि वह एक भयानक तानाशाह जैसा व्यक्ति है। हां, मैं एक तानाशाह हूं, लेकिन कभी-कभी आपको एक तानाशाह की जरूरत होती है। इस बयान ने उनके समर्थकों और विरोधियों दोनों के बीच तीखी बहस को जन्म दे दिया।
फैसलों का आधार विचारधारा नहीं, कॉमन सेंस
अपने नेतृत्व और नीतियों का बचाव करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि उनके फैसले किसी राजनीतिक विचारधारा से नहीं, बल्कि व्यावहारिक सोच से प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि उनके लगभग 95 प्रतिशत निर्णय कॉमन सेंस पर आधारित होते हैं। ट्रंप के मुताबिक नीतियों में उदार या रूढ़िवादी सोच से ज्यादा जरूरी है कि वे आम लोगों और देश के हित में हों।
ग्रीनलैंड बयान से पहले ही बढ़ चुका था तनाव
दावोस में ट्रंप यह भी स्वीकार कर चुके हैं कि उनके बयानों से दुनिया के कई हिस्सों में तनाव पैदा हुआ है। खासतौर पर ग्रीनलैंड और अन्य भू-राजनीतिक मुद्दों पर उनकी टिप्पणियों को लेकर भ्रम फैला। हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि उनके इरादों को गलत समझा गया और वे किसी भी स्थिति में बल प्रयोग नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि उन्हें ताकत दिखाने की जरूरत नहीं है और वे ऐसा न तो करना चाहते हैं और न ही करेंगे।
उड़ान के तुरंत बाद Air Force One में तकनीकी खराबी, विमान बदलकर दावोस रवाना होंगे ट्रंप