गांजा से भरी इको की टक्कर से पुलिस की गाड़ी में लगी आग, स्टाफ ने कूदकर बचाई जान, फरार हुए आरोपी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. गांजा से भरी इको वाहन ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर दी, जिसके चलते पुलिस वाहन में आग लग गई और आरोपी अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गए। मामला सांकरा थाना ग्राम सलडीह से डोंगरीपाली जाने वाले कच्चे मार्ग का है। मामले में अज्ञात आरोपियों के वाहन से 19,84,000 रुपए का गांजा बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार  थाना सांकरा में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ओडिशा की ओर से थाना सांकरा के सरहदी गांवों से होते हुए रास्ता बदल-बदल कर एक सफेद रंग की ईको कार क्र. MP 05 ZE 8685 ग्राम सलडीह, सांकरा होते हुए हाईवे से होकर रायपुर की ओर जाने वाली है। इस दौरान पुलिस वाहन के खराब होने से एक आरक्षक के निजी वाहन कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 8925 व मोसा क्र  CG06 GP 8978 से टीम मौके के लिए रवाना हुई।

इसके बाद ग्राम सलडीह में संदिग्ध वाहन चेंकिग हेतु एनडीपीएस कार्रवाई शुरू की गई। इसी दौरान एक सफेद रंग की संदिग्ध ईको कार तेज रफ्तार से आती दिखी, जिसे सलडीह मेन रोड में स्टापर लगाकर घेरने पर रोड में पुलिस को खड़ा देखकर संदिग्ध वाहन क्रमांक एम पी 05 जेड ई 8685 ग्राम सलडीह से डोंगरीपाली जाने वाली कच्ची मार्ग में तेजी से भाग निकली। जिसका पीछा निजी वाहन सीजी 04 एचडी 8925 से किया गया।

आगे कुछ दूर जाकर गांव के बाहर कच्ची मार्ग से वाहन वापस मुडकर आने लगी, जिसे रोकने के लिए पुलिस स्टाफ द्वारा स्वयं के प्राइवेट कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 8925 को कच्चे मार्ग में ही खड़ा कर दिया गया। जिस पर संदिग्ध वाहन के चालक के द्वारा पुलिस की कार में बैठे स्टाफ को जान से मारने के नीयत से अपने ईको कार को दो-तीन बार आगे पीछे कर तेज गति से एक्सीडेन्ट किया, जिससे कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 8925 होण्डा सिटी में आग लग गई और उसमें बैठे सभी स्टाफ जान बचाकर कार से कूदे, साथ ही ईको कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी।

उक्त ईको कार में सवार संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। दिनांक 23/01/2026 की दोपहर तक खोजने पर भी नहीं मिलने पर गवाहों के साथ घटनास्थल ग्राम सलडीह से डोंगरीपाली जाने वाली कच्ची मार्ग ग्राम सलडीह पर आरोपियों के वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें से कुल गांजा 39.680 किलोग्राम कीमत 19,84,000 रूपए एवं घटना में प्रयुक्त  ईको कार कीमत करीबन 8 लाख रूपये रुपए को कब्जे में लिया गया। मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 324 (5), 132, 109 बीएनएस एवं 20ख एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

ट्रैक्टर की टक्कर से तीन साल की बच्ची की मौत, पिता घायल