‘न स्क्रॉलिंग, न डीएम’ करण जौहर ने किया सोशल मीडिया से दूरी का ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा फैसला लिया है जिसने फैंस को चौंका दिया है।

करण जौहर ने सोशल मीडिया से एक हफ्ते का ब्रेक लेने का ऐलान करते हुए डिजिटल डिटॉक्स पर जाने का फैसला किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वह सात दिनों तक न तो स्क्रॉल करेंगे, न किसी को डीएम करेंगे और न ही कोई पोस्ट शेयर करेंगे।

Karan Johar

करण ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा कि ईश्वर उन्हें इस डिजिटल दूरी को निभाने की ताकत दें। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सितारों में शामिल करण का यह फैसला फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला है।

डिजिटल डिटॉक्स पर जाने से पहले करण जौहर ने आखिरी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें आलिया भट्ट एक वीडियो के जरिए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देती नजर आईं।

इसके अलावा करण हाल ही में अपने बयान को लेकर भी सुर्खियों में रहे, जहां उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ और सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की सफलता की जमकर तारीफ की। करण जौहर का यह ब्रेक न सिर्फ मानसिक सुकून की ओर इशारा करता है बल्कि डिजिटल लाइफ से संतुलन बनाने का भी संदेश देता है।

India-EU FTA से बदलेगा व्यापार का खेल, जानिए पूरी डिटेल