अवैध चखना सेंटरों पर चला बुलडोजर, बागबाहरा रोड हुआ अतिक्रमण मुक्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सितली नाला शराब दुकान के समक्ष पूर्व में घटित हत्या व आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, लोगों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने नगर पालिका परिषद की बैठक में बागबाहरा रोड पर संचालित अवैध चखना दुकानों को हटाने का निर्णय लिया गया था। 

जिसके परिपालन में आज नगर के बागबाहरा रोड पर संचालित अवैध चखना सेंटरों को हटाया गया। पालिका टीम द्वारा आज जेसीबी चलाकर ठेलों व मलबे हटाए गए।

 साथ ही ठेलों को जब्त भी किया गया। चखना सेंटरों के कारण सड़क किनारे नशेड़ियों की भीड़ जमा हो जाती थी। साथ ही चखना सेंटर के समक्ष वाहनों को खड़े कर देने से रोड संकरी होने के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा था। जिसे पूर्व में परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में आज बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।

पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा कि चखना दुकानों के सामने नशेड़ियों द्वारा खुलेआम नशाखोरी तथा अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिए जाने की शिकायते मिली थी। जन सुविधा व नागरिकों के हितों तथा सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने अवैध रूप से चखना सेंटर संचालकों को चेतावनी दी है कि यदि पुनः चखना सेंटर का संचालन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले में हो रही गैस सिलेंडरों की चोरी, दो मामले दर्ज