मैगनीज अयस्क में मिलावट, ट्रांसपोर्टर ने 6 ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. विशाखापटनम से रायपुर परिवहन किए जा रहे मैगनीज अयस्क में मिलावट किए जाने की पुष्टि के बाद ट्रांसपोर्टर ने 6 ट्रक ड्राइवरों के विरूद्ध खल्लारी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

खल्लारी थाने में विवेक अग्रवाल निवासी रायपुर ने दिए गए आवेदन में पुलिस को बताया कि वह रायपुर में अपने भाई विशाल अग्रवाल के साथ जय जगदीश ट्रान्सपोर्ट का संचालन करता है। उनकी कंपनी द्वारा हीरा पावर एंड स्टील्स लिमिटेड उरला रायपुर का ट्रांसपोर्ट का कार्य किया जाता है और वे उनके अधिकृत ट्रांसपोर्टर हैं साथ ही विशाखापट्टनम पोर्ट से आयातित मैंगनीज अयस्क (Mn 46%-48%) का सुरक्षित परिवहन कर रायपुर प्लांट तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 01/09/2025 को शाम 04 बजे 6 ट्रक वाहन क्रमांक – CG06HD2725, वाहन क्रमांक :- CG06GZ6487 ,वाहन क्रमांक :- CG06GZ6480,वाहन क्रमांक :- CG06GZ6485,वाहन क्रमांक :- CG06GZ6494, वाहन क्रमांक :- CG06GZ6493 विशाखापट्टनम पोर्ट से मैंगनीज अयस्क हीरा पॉवर एंड स्टील्स लिमिटेड उरला रायपुर के लिए लोड किया गया था। उक्त सभी वाहनें 04/09/2025 की शाम 06 बजे जब प्लांट पहुंचीं तो गुणवत्ता परीक्षण में यह पाया गया कि सामग्री पूरी तरह मिलावटी एवं प्रयोग के अयोग्य है। जिससे हीरा पॉवर एंड स्टील्स लिमिटेड प्लांट को करीबन 30 टन मैग्नीजअयस्क करीबन 6 लाख रूपये का नुकसान होना पाया गया है।

दिनांक 06/09/2025 को उन्हें हीरा पावर एंड स्टील्स लिमिटेड, रायपुर से एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उक्त वाहन द्वारा परिवहन के दौरान गुणवत्ता में मिलावट की पुष्टि हुई। उक्त शिकायत की जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने तत्काल वाहन स्वामी रॉयलटेक लॉजिस्टिक्स के साझेदार विवेक पांडे को सूचित किया और प्रकरण के बारे में बताया। विवेक पांडेय ने जाँच पड़ताल करने के बाद बताया कि सभी संबंधित ड्राइवर को पहले से खबर हो गई थी कि उनके द्वारा की गई अफरातरफ़ी की ख़बर प्लांट के अधिकारियों को हो गई है, इसलिए सभी ड्राइवर किसी ना किसी बहाने से काम छोड़ कर जा चुके हैं और कुछ ड्राइवर बिना बताए ट्रक को छोड़ के चले गए है ।

उसके बाद उन्होंने वाहनों में लगे जीपीएस के आधार पर जांच की और पाया कि विशाखापट्टनम से रायपुर आने के समय सभी वाहन दो स्थानों पर नेशनल ढाबा, ग्राम खलारी (थाना खल्लारी क्षेत्र में) और बांके बिहारी वे-ब्रिज, बेलसोंडा गांव में रूके, जहां रुककर यह ड्राइवरों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि मिलावट के उपरांत वजन में समानता रहे, ताकि मिलावट का संदेह ना हो । इसके बाद जीपीएस लोकेशन के द्वारा दर्शाए गए स्थान- नेशनल गैरेज ग्राम खल्लारी के पास का निरीक्षण प्रार्थी और विवेक पांडेय द्वारा किया गया, वहां उन्हें आयातित मैंगनीज अयस्क करीबन 25 से 30 मीट्रिक टन मिला और साथ ही मिलावट करने के अन्य पदार्थ (पत्थर, मिट्टी इत्यादि) भी मिले।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि हीरा पॉवर एंड स्टील्स लिमिटेड प्लांट से प्राप्त पत्र के अनुसार इन 6 ट्रक में कुल 211.10 MT मैंगनीज ओर लोड किया गया था, जिसमें अंदाजन 4 से 5 टन माल प्रति गाड़ी को बदल दिया गया। लगभग 30 टन माल को बदलकर उसमे पत्थर मिला दिया गया जिसकी अनुमानित कीमत 20000/- प्रति टन के हिसाब से 6 लाख रुपए होती है। साथ ही कहा कि प्लांट के जानकारी दिए गए अनुसार जो माल प्लांट में पहुंचा है वह उनके किसी उपयोग का नहीं है जिससे उन्हें पूरे 211.10 मैंगनीज अयस्क का नुकसान हुआ है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 3(5), 316(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

अवैध चखना सेंटरों पर चला बुलडोजर, बागबाहरा रोड हुआ अतिक्रमण मुक्त