HomeChhattisgarh200 पदों पर भर्ती के लिए 24 मार्च को लगेगा कैम्प

200 पदों पर भर्ती के लिए 24 मार्च को लगेगा कैम्प

WhatsApp Group Join Now

धमतरी. जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर धमतरी में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 मार्च, सोमवार को किया जाएगा।

सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में रायपुर के निजी संस्थानों द्वारा 200 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 13 हजार रूपये मासिक वेतन वाला रोजगार मिल सकेगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, फील्ड ऑफिसर और आरओ-कलेक्शन ऑफिसर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इस प्लेसमेंट कैम्प में रोजगार प्राप्त करने के लिए दसवीं पास से लेकर गेजुएट प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपने सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी दस्तावेज, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो प्रस्तुत करने होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी अधिकारी ने बताया कि रायपुर के निजी संस्थान शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा 140 पदों और स्वतंत्र माईक्रो फाईनेंस प्रायवेट, प्रोफेसर कॉलोनी, रायपुर द्वारा 60 पदों पर भर्ती की जाएगी।