वसीयत को लेकर विवाद, पिता और जीजा ने कर दी पिटाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. वसीयत को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति के साथ उसके पिता और जीजा ने जमकर पिटाई कर दी। मामला ग्राम डुडुमचुवा सरायपाली का है। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध सरायपाली थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को भुनेश्वर यादव निवासी ग्राम डुडुमचुंवा ने बताया कि 26 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे घर में सभी बैठे थे। हाल में उसकी बड़ी मां ननकी बाई का देहांत हो गया था, उसका दशकर्म किये हैं, इसी बात पर चर्चा हो रही थी। मेरे द्वारा घर-परिवार में बताया गया कि बड़ी मां ननकी बाई यादव ने वर्ष 2013 में अपनी जमीन और घर को प्रार्थी के नाम पर वसीयत की है।

जब उसने ऐसा कहा तब पिता जगत राम यादव तथा जीजा सुशील कुमार यादव के द्वारा तू अकेले कैसे ले लेगा कहते हुए गाली गलौज कर एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किए। जिससे वह बेहोश हो गया था। होश आने पर डायल 112 के जरिए शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

रायपुर समेत 48 शहरों में रेल संचालन क्षमता दोगुनी होगी: छत्तीसगढ़ को मिलेगी कनेक्टिविटी और विकास की नई रफ्तार