महासमुंद. राजिम से अपने परिवार के साथ घुंचापाली चंडी मंदिर दर्शन करने आई महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। मामले को लेकर महिला के बेटे ने बागबाहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को प्रार्थी हेमंत कुमार सेन निवासी भामाशाह वार्ड क्रमांक 06 राजिम ने बताया कि वह 27 सितंबर को अपनी मां, पत्नी, भाई, बहन तथा दामाद के साथ ग्राम घुचापाली चंडी मंदिर का दर्शन करने अपनी कार से शाम करीबन 6 बजे आया था।
मंदिर में दर्शन के लिए परिवार के लोग लाइन में खड़े थे। शाम करीबन 7 बजे काफी भीड़ होने के कारण रात करीब 7.30 बजे देवी की प्रतिमा के पास जैसे ही पहुंचे, उसी समय उसकी मां गले से सोने की पत्ती एवं गेहूं के दाने का माला कीमत 50000 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा झपटमारकर छीन लिया गया। मंदिर के प्रांगण में खोजबीन करने पर पता नहीं चला। किया जो मुझे पता नहीं चला। मामले की रिपोर्ट पर बागबाहरा थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 304(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
डीएलएड के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा का टाइम टेबल जारी