महासमुंद. पेट्रोल भराने आए एक युवक के साथ तीन लोगों द्वारा बंदूक और चाकू दिखाकर लूटपाट किए जाने की रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
सरायपाली पुलिस को प्रार्थी बसंत कुमार साहू निवासी बलौदा ने बताया कि वह सरायपाली के एक अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्य करता है। वह 23 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे श्री होटल के सामने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गया था। उसी समय एक मोटर सायकल क्र. ओडी 03 ए 1453 एचएफ डिलक्स में अजित लाला, हिमांशु सोना और दीपक डडसेना उसके पास आए। इस दौरान अजित लाला अपने पास एक छोटा बंदूक रखा था तथा हिमांशु सोना अपने पास एक चाकू रखा हुआ था। वे लोग उसे पेट्रोल पंप के वाशरूम में ले गए तथा चाकू व बंदूक दिखाकर कहा कि जो पैसा है उसे दो, नहीं तो गोली मार देंगे।
तब आरोपियों ने उसके पास रखे 500 रुपये को लूट लिया और 250 रुपए फोनपे कराकर पेट्रोल डलवा लिया। साथ ही आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27, 309(4), 311 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
बागबाहरा में मारपीट के तीन मामलों में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज






