जंगल ले जाकर युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी के विरूद्ध बागबाहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज
महासमुंद. जान से मारने की धमकी देकर युवक को जंगल ले जाकर अप्राकृतिक संबंध बनाने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध बागबाहरा थाने में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इस मामले को लेकर बागबाहरा थाने में पुलिस को प्रार्थी ने बताया कि 02/01/2026 को वह अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी दौरान एक पेट्रोल पंप के पास आरोपी अपने दोस्त साथ मिला और अपने घर चलने कहा, जब उसने मना किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा, जिससे वह डरकर उसकी गाड़ी में बैठ गया। तब आरोपी उसे सुखीडबरी जंगल में ले गया और वहां मोबाइल से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची। उसके बाद वह आरोपी के घर चला गया, जहां घर एक रात रूका था।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि दिनांक 03/01/2026 की सुबह करीब 9 बजे आरोपी उसे अपनी मोटर सायकल मे बिठाकर जंगल लेकर गया जबरदस्ती अप्राक़ृतिक संबंध बनाया। साथ ही कहा कि अगर तुम किसी को बताओगे तो तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि तीन माह पूर्व भी आरोपी सुखरीडबरी के जंगल में उसके साथ आपत्तिजनक हरकत किया था। मामले की रिपोर्ट पर बागबाहरा थाने में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(1)-BNS, 127(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मूर्तिकला की छात्रा तृप्ति खरे को मिला स्वर्ण पदक, राज्यपाल ने किया सम्मानित