आज का मिथुन राशिफल 29 जून 2024 | Aaj Ka Mithun Rashifal 29 June 2024
मिथुन राशिफल – आज पुराने मित्रों से मिलकर मिथुन राशि के जातक काफी खुश रहेंगे। नए संपर्क स्थापित होंगे। किसी मित्र के साथ साझेदारी में काम शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।बैंक आदि जगहों पर सावधान रहें। इलेक्ट्रानिक सामानों का सावधानी से इस्तेमाल करना होगा। पेट में जलन की शिकायत हो सकती है। अफसरों से पदोन्नति को लेकर बातकर सकते हैं। विवाहितों के जीवन में खुशी रहेंगी।
यह भी पढ़ें – Aaj Ka Rashifal 29 June 2024: वृष प्रसन्न रहेंगे, मिथुन को सफलता, कुंभ की समस्या दूर होगी