Accident: महासमुंद. ग्राम सिंधुपाली के ढाबा के पास अज्ञात बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध पिथौरा थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को प्रार्थी सिरामन सिंह ध्रुव ने बताया कि वह ग्राम परसापाली में रहता है।
13 अक्टूबर को देवपूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 पी 8113 से वह घनश्याम ध्रुव के साथ गया था। पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दोपहर करीब 3.15 बजे ग्राम सरगतोरा से वापस घर ग्राम परसापाली आ रहे थे। दोपहर करीब 3.45 बजे ग्राम सिंघुपाली न्यू कमल ढाबा के पास मोटर सायकल को एनएच 53 रोड किनारे खडी कर लघुशंका के लिए उतरे थे, उसी समय पीछे से आ रहे अज्ञात मोटर सायकल के चालक अपनी वाहन को तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक चलाकर घनश्याम ध्रुव को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे घनश्याम ध्रुव के सिर में चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध धारा 106 (1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पत्नी के साथ मारपीट, पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज