तेंदूकोना धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई, भौतिक सत्यापन में उजागर हुई गड़बड़ी
महासमुंद. खरीदी केंद्र में भौतिक सत्यापन के बाद धान की मात्रा कम पाए जाने के मामले में तेंदूकोना के धान खरीदी प्रभारी के विरूद्ध जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा तेंदूकोना के शाखा प्रबंधक ने एफआईआर दर्ज कराया है।
तेंदूकोना थाने में मामले को लेकर दिए गए आवेदन में शाखा प्रबंधक श्रवण सिंह ठाकुर ने पुलिस को बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित तेंदूकोना पंजीयन क्रमांक 1127 के धान उपार्जन केंद्र तेंदूकोना में धान के स्टॉक का 26/01/2026 को नायब तहसीलदार बागबाहरा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया।
नायब तहसीलदार द्वारा जांच प्रतिवेदन व पंचनामा में उपार्जन केंद्र तेंदूकोना की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार 1,44,794 कट्टा/बोरा धान मौके पर उपलब्ध होना प्रदर्शित हो रहा था, जबकि भौतिक सत्यापन पर 1,42,645 कट्टा / बोरा मौके पर धान खरीदी केंद्र के फड़ पर पाया गया, जो ऑनलाइन रिकार्ड और भौतिक सत्यापन में 2149 कट्टा / बोरा कम होना पाया गया। जिसका समर्थन मूल्य पर 3100 रू की दर से कुल 26,64,760 रू की राशि होती है। इस आधार पर धान खरीदी प्रभारी जोइधा राम साहू के द्वारा वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गयी है।
नायब तहसीलदार बागबाहरा जिला महासमुंद के अनुसार नियमानुसार धान उपार्जन केंद्र तेंदूकोना में 1,44,794 कट्टा / बोरा (क्विं में 57,917.60) खरीदी किया गया था। खरीदी प्रभारी जोइधा राम साहू एवं अन्य सहकर्मी की उपस्थिति में धान फड़ के प्रत्येक स्टेक की गिनती की गयी। स्टेक की गिनती करने पर कुल 1,42,645 कट्टा/बोरा मौके पर पाया गया। धान उपार्जन केंद्र तेंदूकोना में 2149 कट्टा / बोरा (859.60 क्विं) धान कम पाया गया। मामले की रिपोर्ट पर धारा 316(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मैगनीज अयस्क में मिलावट, ट्रांसपोर्टर ने 6 ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट