Airtel Data Plan: अगर आप हर माह मोबाइल रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं और ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो पूरे साल भर चले? वहीं अगर आपकी डेटा की जरूरत कम है और आपको सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी ही Airtel का 2249 रुपये का प्रीपेड प्लान अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यह प्लान खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए है जो अपने सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं या जिन्हें सिर्फ बेसिक ब्राउजिंग की जरूरत पड़ती है। लेकिन, इस प्लान को लेने से 5G से जुड़ी जरूरी बात को आपको जान लेना जरूरी होगा।
Airtel के 2249 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट?
मोबाइल कंपनी का यह एक वार्षिक प्लान है, यानी यूजर्स को 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है ।
अनलिमिटेड कॉलिंग: इस प्लान में पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग करने की सुविधा है।
SMS: इस प्लान में आपको कुल 3600 SMS की सुविधा मिलती है।
डेटा: इस प्लान में एक साल के लिए कुल 30GB डेटा मिलता है। यह डेटा उन लोगों के लिए काफी है जिनकी जरूरत सिर्फ बेसिक ब्राउजिंग या WhatsApp ही चलाने की है। अगर आपका 30GB डेटा खत्म हो जाता है, तो आप कभी भी डेटा वाउचर से रिचार्ज भी कर सकते हैं।
आकर्षक एड-ऑन बेनिफिट: इस प्लान के साथ यूजर्स को Perplexity Pro AI का 12 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसकी कीमत कंपनी के मुताबिक 17,000 रुपये है। वहीं फ्री हेलोट्यून्स का फायदा भी मिलता है।
5G यूजर्स इस बातका खास ध्यान रखें
इस प्लान की सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर यूजर्स के पास एक 5G फोन है और यरटेल के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह प्लान ऐसे लोगों के लिए नहीं है। Airtel इस सालाना प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G की सुविधा नहीं देता है। यह एक बड़ा निगेटिव पॉइंट है, क्योंकि जियो के कई प्लान्स में यह सुविधा मिलती है।
साथ ही बता दें कि, Airtel के पास जियो की तरह कोई 5G अपग्रेड डेटा वाउचर भी नहीं है। इसका मतलब है कि अगर आप इस प्लान को ले चुके हैं, तो आप अलग से वाउचर रिचार्ज करके भी 5G नहीं चला सकते। इसलिए इस प्लान को रिचार्ज करने से पहले उक्त बातों जरूर ध्यान में रखें।
यह प्लान किन लोगों के लिए Best?
यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए बिल्कुल ठीक है जिनके पास 4G फोन है, या जिनके पास 5G फोन तो है लेकिन उन्हें 5G डेटा की जरूरत नहीं होती है, साथ ही यूजर्स की प्राथमिकता सिर्फ लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग है, जैसे कि अपने सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखने के लिए या घर के बुजुर्गों के लिए तो यह 2249 रुपये का प्लान एक किफायती ऑप्शन है।