महासमुंद. नगर पालिका से संबंधित समस्त करों का भुगतान नागरिक अब ऑनलाइन पद्धति से कर सकेंगे। इससे टैक्स भुगतान में पारदर्शिता सहित नागरिकों का समय व परिश्रम की बचत होगी। आज पीआईसी की बैठक में ऑनलाइन टैक्स भुगतान हेतु नगर पालिका परिषद का क्यूआर कोड लॉन्च किया किया। आज दोपह 12 बजे नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में पीआईसी मेंबरों की बैठक अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभी पीआईसी मेंबरों व उपाध्यक्ष की उपस्थिति में 17 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। जिसे सर्व सम्मति से पारित किए गए।
बैठक का प्रमुख एजेंडा बस स्टैंड के लिए भूमि अधिग्रहण था। जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से लभराखुर्द राजिम मोड के पास 5 एकड़ भूमि को बस स्टैंड के लिए उपयोगी बताया। जिस पर अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए नपा को शीघ्र भूमि हस्तांतरित करने संबंधी प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को प्रेषित करने की बात कही। इस दौरान महासमुंद नगर पालिका को डिजिटल पालिका बनाने की दिशा में क्यूआर कोड जारी करने पर सभी पीआईसी मेंबरों ने नपाध्यक्ष के प्रति आभार जताया। अब सभी प्रकार का टैक्स ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे। ऑनलाइन भुगतान सेवा शुरू करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष साहू काफी समय से प्रयासरत थे। उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में भी टैक्स भुगतान को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ने की बात कही थी। जिसके तहत आज उक्त सुविधा शुरू की गई।
बैठक के दौरान प्रेसिंडेट इन काउंसिल के सभाध्यक्ष साहू ने कहा कि हम सभी का एक ही प्रयास होना चाहिए और वह है शहर का विकास। शहर के नागरिकों को हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। विकास की दिशा में हमारा शहर अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। भविष्य में होने वाले अनेक विकास कार्यों के लिए कार्य योजना बनाकर हमने रख लिया है। जिसे आप सभी के सहयोग से पूरा कर नागरिकों के भरोसे पर खरा उतरना है।
बैठक में प्रमुख रूप से 17 एजेंडों पर चर्चा हुई और प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिसमें मुख्यतः बस स्टैंड के लिए भूमि अधिग्रहण, दशहरा उत्सव की तैयारी, दुकानों के नामांतरण, 15 वित्त मद से वार्ड क्रमांक 15 में मेहता ज्वेलर्स से महामाया मंदिर तक आरसीसी नाली निर्माण, नगर पालिका के नियमित अधिकारी कर्मचारी के वेतन जिला कोषालय से भुगतान करने, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों से संबंधित आवेदनों का निराकरण, भवन, भूमि नामांतरण के आवेदनों का निराकरण, वार्ड क्रमांक 28 स्थित पालनाघर हेतु कार्यकर्ता, सहायिका पद के लिए प्राप्त चयन सूची का अनुमोदन, अवैध नल कनेक्शनों पर कार्रवाई, नगर के विभिन्न वार्डों के जर्जर सड़कों की मरम्मत, दीपावली पर्व के मद्देनजर अस्थाई फ़टाका दुकान आबंटन प्रक्रिया सहित कुल 17 प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
बैठक में पालिका अध्यक्ष साहू सहित नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सभापति गण सूरज नायक, गुलशन साहू, ज्योति रिंकू चंद्राकर, ईश्वरी भोई, जय देवांगन, जितेंद्र देव नारायण ध्रुव, सीएमओ अशोक सलामे, विभाग प्रभारी गण करण यादव, दिलीप कश्यप, दिलीप चंद्राकर, गुमान ध्रुव, सीताराम तेलक, दुर्गेश कुंजेकर, नरेश ध्रुव, यशवंत ठाकुर, नौशाद बख्श आदि उपस्थित थे।