महासमुंद. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में रिपोर्ट पर पति और सास के विरूद्ध पिथौरा थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को वार्ड 12 निवासी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला मानिकपुरी ने बताया कि 28 सितंबर की सुबह करीबन 7 बजे उसके पति यदुराज मानिकपुरी, सास भगवती मानिकपुरी ने घर से निकलने की बात को लेकर विवाद करते हुए गाली गलौज किया। साथ ही पति ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं लाठी, डंडे से मारपीट किया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 118(1), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।