मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Apple का आज बड़ा इवेंट ‘Awe dropping’, iPhone 17 Series को लेकर बढ़ा क्रेज

On: September 9, 2025
Follow Us:
Apple Awe dropping
---Advertisement---

Apple कंपनी आज यानी 9 सितंबर को अपना बड़ा ‘Awe dropping’ इवेंट आयोजित करने जा रही है। कंपनी के इस इवेंट में सभी की नजरें बहुप्रतीक्षित iPhone 17 Series को लेकर टिकी हैं। माना जा रहा है कि इस साल Apple लाइनअप में बड़े बदलाव कर सकता है, जिसमें एक नए अल्ट्रा-स्लिम ‘iPhone 17 Air’ मॉडल को लॉन्च करने की भी चर्चा जोरशोर से है।

ऐसा माना जा रहा है कि Apple Watch के नए वर्जन, अपडेटेड AirPods और कई एक्सेसरीज भी लॉन्च की जा सकती हैं। कैलिफोर्निया स्थित इस कंपनी द्वारा आगामी सीरीज के चार वैरिएंट जारी करने किए जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और बेसिक iPhone 17 ऑप्शन शामिल किए जा सकते हैं।

बीते महीने लोगो को टीज किया गया

Apple के सीईओ Tim Cook ने बीते महीने एक लोगो के साथ इवेंट को टीज किया था जो एक थर्मल कैमरा इमेज की तरह स्टाइल किया गया है, जिससे माना जा रहा है कि डिवाइस में थर्मल कैमरा या वेपर-चेंबर कूलिंग अपग्रेड आ रहा है। लेकिन ये डिटेल्स अभी भी संभावित हैं।

Also Read  शाह बोले-ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान BSF ने 118 से ज्यादा पाकिस्तानी पोस्ट को तबाह किया

मीडिया रिपोर्ट की माने तो Apple बीते पांच साल में पहली बार एक रीडिजाइन किया हुआ iPhone लॉन्च कर सकता है। iPhone Air ब्रांड के लिए एक नई क्रिएटिविटी डायरेक्शन का संकेत दे सकता है और उसके बेहद सफल MacBook Air और iPad Air से इंस्पिरेशन ले सकता है।

Apple Awe dropping

रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस पिछले iPhone की तुलना में 5.5 एमएम पतला हो सकता है, जो हाल ही में रिलीज हुए Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला है। इसमें iPhone 17 के समान A19 प्रोसेसर हो सकता है। डिवाइस में एक स्टैंडर्ड USB-C पोर्ट, ProMotion सपोर्ट और 6.6-इंच की स्क्रीन भी हो सकती है। इस बीच, iPhone 17 Pro में एडवांस्ड कैमरा क्षमताओं की संभावना है, जिसमें बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस और एन्हांस्ड जूम भी शामिल हो सकता है।

BSNL के किफायती 72 दिन वाले इस प्लान में मिल रहा जबरदस्त बेनिफिट, रोजाना 2GB के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

इसे लेकर विभिन्न लीक्स के अनुसार, iPhone 17 दो नए कलर्स हरा और बैंगनी के साथ पहले से कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव दिख सकता है, जिन पर नई सीरीज के लिए विचार किया जा रहा है। एक रिपोर्ट में लीक के अनुसार बताया गया है कि iPhone 17 Pro Max की बैटरी लगभग 5,000mAh जितनी बड़ी हो सकती है, जो iPhone 16 Pro Max की 4,676mAh की बैटरी से बड़ी है। नए Pro मॉडल में एडवांस्ड OLED पैनल्स हो सकते हैं जो बैटरी पर दबाव डाले बिना हाई ब्राइटनेस लेवल में सक्षम हो सकते हैं।

Also Read  Cyclone Dana: तूफान बढ़ा रहा अपनी ताकत, 120KM की रफ्तार से चलेगी हवा, ये है नया अपडेट

iPhone 17 Series की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 सीरीज की संभावित कीमत बेस वर्जन के लिए 89,900 रुपये से शुरू हो सकती है, Air की कीमत 95,000 रुपये और Pro Max की कीमत 1,64,900 रुपये तक होने की संभावना है। हालांकि, ये सभी कयास अभी लीक्स के अनुसार हैं। पुख्ता व सटीक जानकारी प्रोडक्ट्स के लॉन्च के बाद ही मिल पाएगी।

UPI ट्रांजैक्शन में 15 सितंबर से होगा बड़ा बदलाव, लिमिट को लेकर NPCI ने दी खुशखबरी

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।