Weather Cricket Sports Bollywood Job Business Lifestyle Spiritual

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार में फील्ड असिस्टेंट के पदों के लिए 25 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

On: April 16, 2025
Follow Us:
Jobs

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से राज्य में क्षेत्र सहायक (फील्ड असिस्टेंट) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वे युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए 25 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन करने एवं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 23 मई 2025 तय की गई है।

ये है शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से आईएससी/ कृषि डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस बात ध्यान रखें कि आईएससी/ कृषि डिप्लोमा के समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग नहीं ले सकते हैं।

कितनी है आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष एवं महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय की गई है। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। वहीं उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 को ध्यान में रखकर होगी।

ये है भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से बिहार में ल 201 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कैटेगरी वाइज भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

अनारक्षित79 पद
अनुसूचित जाति35 पद
अनुसूचित जनजाति2 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग37 पद
पिछड़ा वर्ग21 पद
पिछड़े वर्ग की महिलाएं7 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग20 पद
कुल पदों की संख्या102

आवेदन प्रक्रिया एवं फीस

जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र केवल BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ही भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

इस भर्ती में आवेदन के साथ ही जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग को 540 रुपये आवेदन फीस के रूप में भुगतान करना होगा। एससी, एसटी पीएच वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये निर्धारित है।

BSSC Field Assistant (Agriculture Department) Recruitment Notification 2025 PDF

अंटार्कटिका में नौकरी करने का मौका दे रहा ये विभाग, ये है इंटरव्यू की डेट

Rajasthan Police Constable Bharti 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 28-04-2025 से शुरू होंगे

CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर भर्तीआवेदन शुरूये है लास्ट डेट

Rajasthan NHM Vacancy 2025: राजस्थान एनएचएम में 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरूलास्ट डेट 01-05-2025

फूड सेफ्टी ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 27-04-2025

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

Admin

Through the web portal babapost.in, we keep readers informed about the events taking place in the country. This web portal provides you with daily news, auto news, entertainment news, horoscopes, and reliable information related to religion and rituals. babapost.in follows the rules of news hygiene. This web portal does not publish misleading, unverified, or sensational news.
The objective is to satisfy the readers.